क्रिकेट के इतिहास में 2025 का साल साउथ अफ्रीका के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीतकर ना सिर्फ इतिहास रच दिया, बल्कि अपने करोड़ों फैन्स को गर्व का अहसास भी कराया।
30 सालों का सूखा खत्म – अब बनी ट्रॉफी की हकदार टीम!
साउथ अफ्रीका की टीम पिछले तीन दशकों से ICC टूर्नामेंटों में भाग तो लेती रही, लेकिन कभी भी फाइनल पार नहीं कर सकी थी। बार-बार सेमीफाइनल में हार, प्रेशर में प्रदर्शन गिरना और ‘चोकर’ टैग ने इस टीम को बदनाम कर रखा था। लेकिन इस बार टेंबा बावुमा ने कप्तान बनकर पूरी टीम को एकजुट किया और दबाव को दबाव नहीं बनने दिया।
टेंबा बावुमा कप्तानी
साउथ अफ्रीका की पहली ट्रॉफी
साउथ अफ्रीका ICC जीत
South Africa first ICC trophy
Bavuma captaincy record
ICC tournament 2025 winner
South Africa cricket news Hindi