हनुमान जी के कितने भाई थे? जानिए उनके नाम और कथा

हनुमान जी, जिन्हें पवनपुत्र, अंजनी पुत्र और बजरंगबली के नाम से जाना जाता है, हिन्दू धर्म के सबसे पूज्य और बलशाली देवताओं में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी के भी भाई थे?

 हनुमान जी के माता-पिता कौन थे?

हनुमान जी की माता का नाम अंजना और पिता का नाम केसरी था। अंजना

एक अप्सरा थीं जो शाप के कारण पृथ्वी पर ज

न्मी थीं। केसरी एक वानर राजकुमा

र थे। पवन देवता की कृपा से हनुमान जी का जन्म हुआ, इसलिए उन्हें पवनपुत्र भी कहा जाता है।

हनुमान जी के कि

तने भाई थे?

पुराणों और कुछ धार्मिक ग्रंथों के अनु

सार, हनुमान जी के 5 भाई थे। हालांकि

यह जानकारी वाल्मीकि रामायण जै

से मुख्य ग्रंथों में नहीं मिलती, परंतु

लोककथाओं और कुछ पुराणों में इ

नका उल्लेख होता है।

हनुमान जी के भाइयों के नाम

1. मतिमान – ज्ञान और विवेक से भरपूर

2. श्रुतिमान – शास्त्रों के ज्ञाता

3. केतुमान – युद्ध कौशल में निपुण

4. गतिमान – तीव्र गति से चलने वाले

5. धृतिमान – साहस और धैर्य से युक्त

 

इन भाइयों की कथाएँ बहुत प्रसिद्ध नहीं हैं, लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार वे भी विशेष गुणों वाले थे।

 हनुमान जी और उनके भाई: क्या कोई कथा जुड़ी है?

इन भाइयों के बारे में कोई विस्तृत कथा तो प्रमुख ग्रंथों में नहीं मिलती, लेकिन लोक मान्यताओं में यह माना जाता है कि ये सभी भाई एक साथ धर्म और सत्य के मार्ग पर चलते थे। हनुमान जी की तरह ये भी वानर योद्धा थे, जो अपनी शक्ति और भक्ति से प्रेरणा देते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *