कब और कहां खेला जाएगा यहां मुकाबला
sri lanka vs bangladesh : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत खुशखबरी वाली खबर है जी हां बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका के बीच में टेस्ट में शुरू हो गया है कल से और यहां टेस्ट में 17 तारीख से 21 तारीख के बीच में खेला जाएगा और इस मैच का वेन्यू गेल इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका में है।
इस मैच का पूरा अपडेट
इस मैच में पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है लेकिन शुरुआत में बांग्लादेश टीम का यहां फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि उनके ओपनिंग बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए। लेकिन उनके मिडिल ऑर्डर ने उनके बैटिंग ऑर्डर को बहुत ही शानदार तरीके से संभाला और बहुत ही शानदार पारी खेली । बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन संतो ने बहुत ही शानदार शतक बनाया और उनके साथ निभाया मुश्किल रहीम ने दोनों नहीं बहुत ही शानदार शतक बनाए और अपनी टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचाया।
पहले दिन की खेल की समाप्ति पर यह रहा स्कोरकार्ड
Day-1- Test Match
Bangladesh first Inning 423-4 (130.2)
Shanto(c) 148(279)
Mushfiqur Rahim 159*(325)
Litton Das 61*(84)
Asitha Fernando 2-71
Tharindu Rathnayake 2-179
आपको क्या लगता है कौन जीतेगा या मुकाबला कमेंट में लिखकर जरूर बताये।
जानिए किस टीम ने जीता इस बार का WTC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ICC WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका – कौन बनेगा टेस्ट क्रिकेट का बादशाह?